Lockdown के बीच प्रवासी मजदूरों का हंगामा, घर जाने के लिए सरकार पर बरसे | वनइंडिया हिंदी

2020-05-14 1,595

The lockdown is in force in the country amid the Corona virus catastrophe and its biggest hit has been on the crores of workers of the country. Due to the closure of the means of transport, the laborers got stuck where they were and have to go back home only on foot or on bicycle. Meanwhile, pictures are coming out from different parts of the country about the uproar of workers, the appeal of going home, which distracts.

कोरोना वायरस महासंकट के बीच देश में लॉकडाउन लागू है और इसकी सबसे बड़ी मार देश के करोड़ों मजदूरों पर पड़ी है. यातायात के साधन बंद होने की वजह से मजदूर जहां थे वहां पर ही फंस गए और पैदल या साइकिल पर सवार होकर ही घर वापस जाना पड़ रहा है. इस बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से मजदूरों के हंगामे, घर जाने की अपील को लेकर तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो विचलित करती हैं.

#MigrantWorkers #Lockdown

Videos similaires